Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

भाजपा घोषणा पत्र के लिए आए एक लाख 70 हजार सुझाव, धनखड़ ने दी जानकारी

Written by  Arvind Kumar -- September 12th 2019 04:42 PM -- Updated: September 12th 2019 04:45 PM
भाजपा घोषणा पत्र के लिए आए एक लाख 70 हजार सुझाव, धनखड़ ने दी जानकारी

भाजपा घोषणा पत्र के लिए आए एक लाख 70 हजार सुझाव, धनखड़ ने दी जानकारी

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) कृषि कल्याण एवं पशुपालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस नेता भूपेन्द्र हुड्डा पर जमकर तंज कसा है। बुपनिया गांव में आयोजित जिला स्तरीय पशुधन प्रर्दशनी में शिरकत करने आये धनखड़ ने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस में अशोक तंवर की टीम नहीं बनने दी। बिना टीम के चुनाव भी नहीं लड़ा जाता है, ऐसे में भूपेन्द्र हुड्डा के आने से चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। [caption id="attachment_339224" align="aligncenter" width="700"]Dhankar 2 भाजपा घोषणा पत्र के लिए आए एक लाख 70 हजार सुझाव, धनखड़ ने दी जानकारी[/caption] धनखड़ ने कहा कि भाजपा की टीम बूथ पर ही नहीं बल्कि हर पन्ने पर भाजपा खड़ी है और भाजपा चुनावो में जीत भी हासिल करेगी। धनखड़ भारतीय जनता पार्टी की मैनिफैस्टो कमेटी के चेयरमैन भी है। पिछले दिनों भाजपा ने घोषणापत्र के लिये जगह-जगह लोगों के सुझाव भी लिये थे। धनखड़ ने बताया कि प्रदेश भर से एक लाख 70 हजार सुझाव मिले हैं। जिनमें 2 हजार किस्म के सुझाव हैं। जिन पर विचार करने के बाद 200 सुझावों की सूची बना ली गई है। अब 14 सितम्बर को सभी विधायकों और सांसदों के साथ मैनिफैस्टो कमेटी की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र जनता की आवाज होगा। [caption id="attachment_339223" align="aligncenter" width="700"]Dhankar 1 भाजपा घोषणा पत्र के लिए आए एक लाख 70 हजार सुझाव, धनखड़ ने दी जानकारी[/caption] बुपनिया गांव में सरकारी स्कूल के प्रांगण में जिला स्तरीय पशु मेले में आये पशुधन का अवलोकन भी धनखड़ ने किया। मंच से उन्होंने जिला स्तर पर प्रर्दशनियों में विजेता पशुपालकों के ईनाम में भी चार गुणा बढ़ोतरी का एलान किया है। फिलहाल जिला स्तर पर विजेता पशुपालक को 31सौ ईनाम मिलता है जो अगले साल से बढ़कर 11 हजार हो जायेगा। यह भी पढ़ें : बबीता फौगाट का SI पद से इस्तीफा मंजूर, सक्रिय राजनीति में उतरेंगी ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...