Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

हरियाणा : सत्ता परिवर्तन को चौटाला उतारू, बोले- इनेलो की सरकार बनते ही करेंगे ये काम

Written by  Arvind Kumar -- January 01st 2020 03:06 PM
हरियाणा : सत्ता परिवर्तन को चौटाला उतारू, बोले- इनेलो की सरकार बनते ही करेंगे ये काम

हरियाणा : सत्ता परिवर्तन को चौटाला उतारू, बोले- इनेलो की सरकार बनते ही करेंगे ये काम

यमुनानगर (तिलक भारद्वाज)। हरियाणा के पूर्व मुख्यामंत्री एवं इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला जेल से 14 दिन की फरलो पर आए हैं लेकिन अब चैटाला शायद जेल में वापस जाना नहीं चाहते। उन्होंने साफ भी कर दिया कि शायद अब वह जेल ना जाएं, लेकिन साथ ही उन्होंने सत्ता के परिवर्तन होने की बात भी कही है और कहा है कि इनेलो की सरकार बनते ही सबसे पहले वह फिर से बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे और इसके लिए भले ही उन्हें कोई फांसी भी चढ़ा दे लेकिन वह पीछे नहीं हटेंगे। [caption id="attachment_375105" align="aligncenter" width="700"]OP Chautala want change in govt says INLD will from government in Haryana हरियाणा : सत्ता परिवर्तन को चौटाला उतारू, बोले- इनेलो की सरकार बनते ही करेंगे ये काम[/caption] दरअसल फरलो पर आए चौटाला इन दिनों कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हो रहे हैं और हर जगह जाकर इनेलो कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सगंठन को मजबूत करने की बात कह रहे हैं। लेकिन साथ ही चौटाला यह भी कह रहे है कि बहुत जल्द ही सत्ता परिवर्तन होने वाला है और वह रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने और दूसरी पार्टियों से टूट कर लोगों को इनेलो के साथ जोड़ने की बात कह रहे हैं। [caption id="attachment_375107" align="aligncenter" width="700"]OP Chautala want change in govt says INLD will from government in Haryana हरियाणा : सत्ता परिवर्तन को चौटाला उतारू, बोले- इनेलो की सरकार बनते ही करेंगे ये काम[/caption]

चौटाला ने आज यमुनानगर में पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कहा कि जितना भी संगठन को मजबूत कर सके उतना ही मजबूत करे और हर आदमी को इनेलो के साथ जोड़ने का प्रयास करे ताकि जल्द ही सत्ता का परिवर्तन हो। यह भी पढ़ें : बीजेपी ने दिल्ली में CAA के विरोध में हिंसा के लिए आप और कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार ---PTC News----


Top News view more...

Latest News view more...