गांव में बिजली की आंखमिचौली से ग्रामीण परेशान, लोगों ने पावर हाउस पर जड़ दिया ताला
चरखी दादरी/प्रदीप साहू : 43 डिग्री तापमान में तपती गर्मी के बीच ग्रामीणों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। करीब एक माह से बिजली किल्लत से परेशान गांव छपार के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और महिलाओं की अगुवाई में पावर हाउस में जमकर बवाल काटते हुए पावर हाउस पर ताला जड़ दिया। इस दौरान बिजली कर्मचारियों को बाहर खड़ा करते हुए रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी दी कि समाधान होने तक वे पीछे नहीं हटेंगे। हालांकि बाद में उच्चाधिकारियों के फोन पर मिले आश्वासन पर ग्रामीणों ने ताला खोला। बता दें कि दक्षिण हरियाणा में इस समय 43 डिग्री तापमान चल रहा है और तपती गर्मी से लोग खासे परेशान हैं। वहीं दिनभर बिजली नहीं आने से परेशानी ज्यादा बढ़ रही है। गांव छपार में पावर हाउस होने के बाद भी करीब एक माह से बिजली की किल्लत झेल रहे ग्रामीणों ने महिलाओं की अगुवाई में पावर हाउस पर जमकर बवाल काटा। यहां ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों को कार्यालय से बाहर निकाला और गेट पर ताला जड़ते हुए रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने निगम अधिकारियों पर आरोप लगाया कि बार-बार अवगत करवाने के बाद भी बिजली की आपूर्ति पर्याप्त नहीं मिल पा रही है। गर्मी के मौसम में दिनभर बिजली गायब रहती है और रात को भी बिजली कटों से ग्रामीण खासे परेशान हैं। सुबह 6 से शाम 6 बजे तक तो बिजली के दर्शन ही नहीं होते। ग्रामीण महिलाएं कृष्णा, संतोष, रामनिवास, धर्मेंद्र सांगवान व हरपाल इत्यादि ने बताया कि भयंकर गर्मी के बीच दिनभर बिजली नहीं आने से जहां उनको खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं उनके दैनिक कार्य भी बाधित हो रहे हैं। गांव में पावर हाउस होने के बाद भी 16 घंटे बिजली नहीं मिल रही है। दिनभर तो बिजली के दर्शन ही नहीं होते और रात को भी लगातार कट लगते हैं। अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन पावर हाउस पर ताला जडऩा पड़ा। अब वे समाधान होने तक संघर्ष जारी रखेंगे।