Fri, Jun 20, 2025
Whatsapp

आज दुनिया को भारत से कई उम्मीदें, इसे बनाना है आर्थिक महाशक्ति: पीएम मोदी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 18th 2022 02:49 PM
आज दुनिया को भारत से कई उम्मीदें, इसे बनाना है आर्थिक महाशक्ति: पीएम मोदी

आज दुनिया को भारत से कई उम्मीदें, इसे बनाना है आर्थिक महाशक्ति: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मलयालम (Malayalam) दैनिक ‘मातृभूमि’ के शताब्दी वर्ष के क्रम में वर्षभर चलने वाले समारोहों का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के आदर्शों से प्रेरित होकर मातृभूमि का जन्म भारत के स्वतंत्रता संग्राम को मजबूत करने के लिए हुआ था। मातृभूमि ने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ हमारे देश के लोगों को एकजुट करने के लिए बड़ी भूमिका निभाई। पीएम ने आगे कहा कि योग, फिटनेस और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लोकप्रिय बनाने में मीडिया ने बहुत उत्साहजनक भूमिका निभाई है। स्वच्छ भारत मिशन का उदाहरण जगजाहिर है। प्रत्येक मीडिया घराने ने इस मिशन को बड़ी गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि ये राजनीति और राजनीतिक दलों के क्षेत्र से बाहर के विषय हैं। ये पहल आने वाले वर्षों में एक बेहतर राष्ट्र बनाने के बारे में हैं। PM Narendra Modi congratulates <a href=Bhagwant Mann on becoming Punjab CM" width="750" height="390" /> पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत आज तकनीकी उन्नति के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी है। आज के दौर में दुनिया को भारत से कई उम्मीदें, घरेलू और वैश्विक जरूरतों को भारत पूरा कर रहा है। इसे आर्थिक महाशक्ति बनाना है। पिछले चार सालों में UPI ट्रांजेक्शन में 70 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। यह सकारात्मक बदलावों को अपनाने के लिए लोगों की उत्सुकता को दर्शाता है। अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के महत्व के तहत नेशनल इंफ्रा पाइपलाइन पर 110 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पीएम ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि भारत के हर गांव में हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी हो।’ Prez Vladimir Putin briefs PM Narendra Modi on negotiations between Russia, Ukraine बता दें दि मलयालम दैनिक 'मातृभूमि' का प्रकाशन 18 मार्च, 1923 से आरंभ हुआ था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा मातृभूमि दैनिक को लेकर ट्वीट कर कहा कि सामाजिक सुधारों तथा विकास संबंधी मुद्दों को आगे बढ़ाने में यह दैनिक अग्रणी भूमिका निभाता रहा है और साथ ही वह राष्ट्रीय हितों के मुद्दों को भी उजागर करता रहा है। मलयालम दैनिक ''मातृभूमि'' दक्षिण भारत के प्रतिष्ठित अखबारों में से एक है और आज भी इसकी महत्ता बनी हुई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK