Wed, Jun 18, 2025
Whatsapp

Mann Ki Baat कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले, भारत ने 400 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट के लक्ष्य को हासिल किया

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 27th 2022 11:59 AM -- Updated: March 28th 2022 01:15 PM
Mann Ki Baat कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले, भारत ने 400 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट के लक्ष्य को हासिल किया

Mann Ki Baat कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले, भारत ने 400 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट के लक्ष्य को हासिल किया

पीएम मोदी आज रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए जनता से मुखातिब हुए। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि हमने 30 लाख करोड़ निर्यात का ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किया है। इसका एक मतलब ये है कि दुनिया भर में भारत में बनी चीज़ों की मांग बढ़ रही है। इस बात ने हमें गर्व से भर दिया है। दूसरा मतलब ये कि भारत की सप्लाई दिनों-दिन और मजबूत हो रही है और इसका एक बहुत बड़ा सन्देश भी है। एक समय में भारत से निर्यात का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़-सौ बिलियन, कभी 200 सौ बिलियन तक हुआ करता था, अब आज, भारत 400 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। देश, विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह मेक इन इंडिया की ताकत है। अब सबसे बड़ी बात ये कि देश के नए-नए प्रोडक्ट्स नए-नए देशों को भेजे जा रहे हैं। पीएम ने कहा कि देश के कोने-कोने से नए-नए प्रोडक्ट अब विदेश जा रहे हैं। असम के हैलाकांडी के लेदर प्रोडक्ट (leather product) हों या उस्मानाबाद के हैंडलूम प्रोडक्ट (Handloom Product), बीजापुर की फल-सब्जियां हों या चंदौली का ब्लैक राइस, सबका एक्सपोर्ट बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने एक बार फिर लोकल फोर वोकल की वकालत की। बाबा शिवानंद का किया जिक्र पीएम मोदी ने आज कार्यक्रम में बाबा शिवानंद का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में हुए पद्म सम्मान समारोह में आपने बाबा शिवानंद जी को जरुर देखा होगा। 126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा और मैंने देखा, पलक झपकते ही, वो नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे। उन्होंने कहा कि 126 वर्ष की आयु और बाबा शिवानंद की फिटनेस, दोनों, आज देश में चर्चा का विषय है। उनमें योग के प्रति पैशन है। मैं उनके दीर्घायु की कामना करता हूं। पीएम मोदी ने जल संरक्षण पर दिया जोर पीएम मोदी ने जल संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मैं तो उस राज्य से आता हूं, जहां पानी की हमेशा बहुत कमी रही है। गुजरात में इन (Stepwells) को वाव कहते हैं। गुजरात जैसे राज्य में वाव की बड़ी भूमिका रही है। इन कुओं या बावड़ियों के संरक्षण के लिए ‘जल मंदिर योजना’ ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। पूरे गुजरात में अनेकों बावड़ियों को पुनर्जीवित किया गया। इससे इन इलाकों में वाटर लेवेल (water level) को बढ़ाने में भी काफी मदद मिली।  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK