Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

सपनों का भारत बनाने के लिए 75 लक्ष्य किए तय: संकल्प पत्र लॉंच पर बोले पीएम मोदी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- April 08th 2019 03:42 PM -- Updated: April 08th 2019 03:44 PM
सपनों का भारत बनाने के लिए 75 लक्ष्य किए तय: संकल्प पत्र लॉंच पर बोले पीएम मोदी

सपनों का भारत बनाने के लिए 75 लक्ष्य किए तय: संकल्प पत्र लॉंच पर बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली। बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2022 में जब आजादी के 75 साल होंगे तब देश के उन महापुरुषों जिन्होंने आजादी की जंग लड़ी थी, उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हमने 75 लक्ष्य तय किये हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 से 19 के बीच के हमारे सारे कामों को देखा जाए तो हमारे सभी कामों की रचना के मूल में सामान्य मानवीय की आवश्यकताओं को बल दिया गया है।

पीएम मोदी ने संकल्प पत्र को लेकर कहा कि हमारा संकल्प पत्र, सुशासन पत्र भी है। हमारा संकल्प पत्र, राष्ट्र की सुरक्षा का पत्र भी है। हमारा संकल्प पत्र, राष्ट्र की समृद्धि का पत्र भी है। वहीं प्रधानमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस के नेताओं पर भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में एयर कंडीशन में बैठे लोग गरीबी को हरा नहीं सकते। उन्होंने कहा कि गरीब ही गरीबी को परास्त कर सकता है। ये हमारा मंत्र है और इसलिए गरीबों के सशक्तिकरण को हमने बल दिया है। यह भी पढ़ें : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया संकल्प पत्र, राष्ट्रीय सुरक्षा पर फोकस

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK