Fri, Dec 19, 2025
Whatsapp

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनियाभर में कार्यक्रम, मोदी बोले- इस यात्रा को गांवों तक ले जाने की जरूरत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 21st 2019 09:59 AM
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनियाभर में कार्यक्रम, मोदी बोले- इस यात्रा को गांवों तक ले जाने की जरूरत

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनियाभर में कार्यक्रम, मोदी बोले- इस यात्रा को गांवों तक ले जाने की जरूरत

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनियाभर में कार्यक्रम आयोजित हुए। भारत में रांची में योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की और यहां पर करीब 50 हजार लोगों के साथ योग की मुद्राएं की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब मुझे आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ ले जानी है, गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है। मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है। क्योंकि ये गरीब ही है जो बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा कष्ट पाता है।

यह भी पढ़ें : बाहर की दवाइयां खरीदकर लाने पर मरीज का इलाज करने से निजी अस्पताल का इंकार! पीएम मोदी ने कहा कि आज के बदलते हुए समय में, Illness से बचाव के साथ-साथ Wellness पर हमारा फोकस होना जरूरी है। यही शक्ति हमें योग से मिलती है, यही भावना योग की है, पुरातन भारतीय दर्शन की है। योग सिर्फ तभी नहीं होता जब हम आधा घंटा जमीन या मैट पर होते हैं। [caption id="attachment_309453" align="aligncenter" width="700"]Modi Yoga Day 2 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनियाभर में कार्यक्रम, मोदी बोले- इस यात्रा को गांवों तक ले जाने की जरूरत[/caption] नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग अनुशासन है, समर्पण हैं, और इसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है। योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी, प्रांत, सरहद के भेद से परे है। योग सबका है और सब योग के हैं। —PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK