Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

SYL मसले पर पंजाब-हरियाणा के CM की बैठक शुरू, मीटिंग से पहले मनोहर लाल ने दिया बड़ा बयान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- October 14th 2022 12:03 PM -- Updated: October 14th 2022 12:09 PM
SYL मसले पर पंजाब-हरियाणा के CM की बैठक शुरू, मीटिंग से पहले मनोहर लाल ने दिया बड़ा बयान

SYL मसले पर पंजाब-हरियाणा के CM की बैठक शुरू, मीटिंग से पहले मनोहर लाल ने दिया बड़ा बयान

चंडीगढ़: एसवाईएल (SYL) पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की बैठक हरियाणा भवन में हो रही है। इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान का स्वागत किया। बैठक से पहले मनोहर लाल ने कहा कि आज केवल नहर निर्माण पर बातचीत की जानी है। पानी के मसले पर बातचीत बाद में की जाएगी। आज की बैठक में सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर निर्माण पर पूरा खाका तैयार किया जाएगा। एसवाईएल के मसले पर पंजाब-हरियाणा की बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है।  इस मसले पर काफी समय से राजनीतिक रोटियां भी सेंकी जा रही हैं। पंजाब सरकार के साथ सभी विपक्षी दल हरियाणा को पानी ना देने की बात कह रहे हैं। वहीं, हरियाणा सरकार भी पानी पर अपनी हिस्सेदारी मांग रही है। हरियाणा सरकार इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले हवाला दे रही है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय को इस मसले का हल निकालने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने आरोप लगाया था कि पंजाब के सीएम भगवंत मान बातचीत के लिए समय नहीं दे रहे हैं। इस पर सीएम भगवंत मान ने कहा था कि केंद्र इस मामले को सुलझाए। पंजाब और हरियाणा, दोनों को पानी की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में केंद्रीय मंत्रालय से कहा था कि इस मुद्दे पर एक पंजाब और हरियाणा के बीच बैठक करवाई जाए और समस्या को निपटाने पर विचार किया जाए। इसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को भेजी जाए। आज दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच हो रही बैठक की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को भेजी जाएगी। सुप्रमी कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी 2023 को होगी।  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK