Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

सोनाली फोगाट का आखिरी सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बहुत बुरी हालत में नजर आई टिक टॉक स्टार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- August 26th 2022 05:32 PM
सोनाली फोगाट का आखिरी सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बहुत बुरी हालत में नजर आई टिक टॉक स्टार

सोनाली फोगाट का आखिरी सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बहुत बुरी हालत में नजर आई टिक टॉक स्टार

टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में रोजाना नए ट्विस्ट आ रहे हैं। अब मौत से पहले उनका एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में सोनाली फोगाट लड़खड़ती नजर आ रही हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सोनाली खुद चलने में असमर्थ हैं। उनका दोस्त सुधीर उन्हें पकड़कर ले जाता दिख रहा है। वीडियो में सोनाली लड़खड़ाती दिख रही हैं। वीड़ियों में उनका दूसरा साथी सुखविंद्र भी नजर आ रहा है। वहीं, सोनाली मर्डर मामले में गोवा पुलिस ने आज बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि उन्हें जबरन ड्रग्स दिया गया था। सोनाली मौत मामले में गोवा पुलिस ने उनके पीए समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गोवा के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आरोपियों ने ये बात स्वीकार की है कि सोनाली फोगाट को जबरन ड्रग्स दिया गया था। पूछताछ में सामने आया कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती कोई न कोई पदार्थ दिया जा रहा था। Sonali Phogat आईजी ओमवीर ने कहा कि सोनाली फोगाट को जबरन ड्रग दिया गया। ड्रग्स से सोनाली फोगाट की हालत खराब हो गई। सुबह 4:30 बजे जब वह कंट्रोल में नहीं थी तो संदिग्ध उसे शौचालय में ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इससे पहले सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोटों के निशान पाए गए थे। इसके बाद उनकी मौत की गुत्थी उलझ गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों के निशान मिलने पर पुलिस एक्टिव हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने उनके पीए सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर को गिरफ्तार किया था। परिवार ने भी इन दोनों पर शक जताते हुए सोनाली की हत्या के आरोप लगाए थे।    


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK