World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बनेगा नया रिकॉर्ड, पहली बार 1.3 लाख लोग स्टैंड से देखेंगे फाइनल
ब्यूरोः 44 दिन के बाद वनडे वर्ल्ड कप अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और 2 बार की विजेता भारत के बीच आज फाइनल मुकाबला होगा। ये महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच रोमांच से भरा होगा।
स्टेडियम में 1 लाख से अधिक दर्शक रहेंगे मौजूद
महामुकाबला को देखने के लिए स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार दर्शक मौजूद रहेंगे। इतने दर्शक आज तक किसी भी क्रिकेट मैच को देखने नहीं पहुंचे। आज के मैच से डिजिटल प्लेटफॉर्म की व्यूअरशिप का रिकॉर्ड भी टूट सकता है। पहली बार 6 करोड़ लोग एक साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच देखेंगे। यह मैच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा लोगों की ओर से देखे जाने वाला क्रिकेट मैच बन सकता है।
टीवी व्यूअरशिप में बनेगा नया रिकॉर्ड
टीवी व्यूअरशिप के भी नए रिकॉर्ड बन सकते हैं। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप मैच 2019 में मैनचेस्टर में खेला गया भारत Vs पाकिस्तान मुकाबला 27.3 करोड़ यूनिक व्यूअर्स ने टीवी पर देखा था। माना जा रहा है कि इस वर्ल्ड कप में यह रिकॉर्ड पहले ही टूट गया होगा।
आज भारत क्रिकेट में हासिल कर सकता है नया मुकाम
बता दें आज का मैच जीतने के बाद भारत क्रिकेट में नया मुकाम हासिल कर लेगा। भारत 6 ट्रॉफी के साथ सबसे ज्यादा ICC खिताब जीतने वाले देशों में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। फिलहाल ICC ट्रॉफी के मामले में टीम इंडिया वेस्टइंडीज की बराबर पर है और 9 ICC खिताब के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर हैं।
- PTC NEWS