Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

up assembly election: यूपी में अंतिम चरण का मतदान जारी, यूपी में 1 बजे तक 35.51% मतदान

Written by  Vinod Kumar -- March 07th 2022 10:18 AM -- Updated: March 07th 2022 02:00 PM
up assembly election: यूपी में अंतिम चरण का मतदान जारी, यूपी में 1 बजे तक 35.51% मतदान

up assembly election: यूपी में अंतिम चरण का मतदान जारी, यूपी में 1 बजे तक 35.51% मतदान

अपना दल का आरोप- EVM में डाली गई फेवीक्विक अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने आरोप लगाया है कि मड़ियाहूं के चकताला बूथ पर किसी ने ईवीएम मे फेवीक्विक डाला है जिससे उनके चुनाव चिन्ह का बटन खराब हो गया। आशीष पटेल ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी की हताशा का प्रतीक है। यूपी में 1 बजे तक 35.51% मतदान उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के अंतिम चरण में सुबह 1 बजे तक 35.51% मतदान हुआ। इसमें 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग हो रही है। जनता डबल इंजन की सरकार उखाड़ फेंकेगीः अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनेगी तो पूर्वांचल को अभूतपूर्व विकास की तरफ जोड़ने का काम करेंगे। पूर्वांचल को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दिया गया। वो उतना ही बना है जितना समाजवादियों ने बनाया था, अभी भी वे आगे नहीं जोड़ पाए। उन्होंने कहा कि जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है। कम से कम 300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा। कमल निशान के साथ बांटी जा रही पर्चीः SP समाजवादी पार्टी का आरोप है कि कम्पोजिट विद्यालय महमूरगंज विधानसभा कैंट वाराणसी में कमल निशान के साथ पर्ची बांटी जा रही है जो कि नियम विरुद्ध है। आयोग इस पर संज्ञान ले।

यूपी के आखिरी चरण में सुबह 11 बजे तक 22 फीसदी वोटिंग भाजपा-बसपा को नहीं मिलेगी सीट- राजभर कासिमाबाद में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट न भाजपा को मिलेगी न बसपा को मिलेगी। बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे। पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे। पहले दो घंटे में 9 फीसदी वोटिंग यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडलों के नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 8.58 फीसदी मतदान हुआ है। गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम योगी ने की ये अपील गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण है। मतदाताओं में उत्साह है। खास तौर पर माताओं बहनों में सुरक्षा और गरीब कल्याणकारी योजनाओं को देखकर जो उत्साह देखने को मिल रहा है। मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में जाकर मतदान करें।' यूपी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने EVM से छेड़छाड़ का लगाया आरोप यूपी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा, 'यहां ड्यूटी पर जो अधिकारी है उसने जानबूझकर बदमाशी की। विशेषज्ञों की टीम ने बताया कि कोई खराबी नहीं है, 40 मिनट से मशीन का मुख्य बटन ऑफ कर रखा था। ये जांच का विषय है। ज़िलाधिकारी ने कहा है कि चुनाव का समय 40 मिनट बढ़ा दिया जाएगा।' आखिरी चरण की वोटिंग के दौरान सपा नेता का बयान SP उम्मीदवार और BSP सांसद अफज़ल अंसारी के भतीजे शोएब अंसारी ने कहा, 'मुहम्मदाबाद की जनता हमें चुनेगी, विकास हमारे लिए प्राथमिकता रहेगी। इतिहास में ये कभी नहीं हुआ कि गाड़ी से इंसानों रौंदा जाए, हाथरस में क्या हुआ? जनता को सब पता है। हमारे चाचा का आशीर्वाद हमेशा से हमारे पास रहा है।' CM योगी बोले- पहले मतदान करें फिर जलपान करें आखिरी चरण में वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें। up assembly election update: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पर्दा हटने के साथ ही आज आखिरी और सातवें चरण का मतदान है। अंतिम चरण में जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र हैं। इस चरण में 54 सीटों पर कुल 613 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे, जिसमें 11 अनुसूचित जाति के आरक्षित और दो अनुसूचित जनजाति के लिए लगभग 2।06 करोड़ मतदाता शामिल हैं। यह अंतिम दौर भाजपा और समाजवादी पार्टी दोनों के छोटे जाति-आधारित दलों के साथ गठजोड़ की भी परीक्षा है।

Top News view more...

Latest News view more...