Wed, May 15, 2024
Whatsapp

उत्तराखंड आपदा: युद्ध स्तर पर बचाव कार्य, तीन शव मिले, GVK व वीरभद्र डैम को करवाया खाली

Written by  Arvind Kumar -- February 07th 2021 03:08 PM -- Updated: February 07th 2021 03:09 PM
उत्तराखंड आपदा: युद्ध स्तर पर बचाव कार्य, तीन शव मिले, GVK व वीरभद्र डैम को करवाया खाली

उत्तराखंड आपदा: युद्ध स्तर पर बचाव कार्य, तीन शव मिले, GVK व वीरभद्र डैम को करवाया खाली

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में बाढ़ के बाद राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। नदी किनारे बसे लोगों को क्षेत्र से हटाया जा रहा है। राहत व बचाव कार्य के दौरान चमोली के तपोवन इलाके में एनटीपीसी साइट से तीन शव बरामद हुए हैं। [caption id="attachment_472924" align="aligncenter" width="700"]Disaster in Uttarakhand उत्तराखंड आपदा: युद्ध स्तर पर बचाव कार्य, तीन शव मिले, GVK व वीरभद्र डैम को करवाया खाली[/caption] एहतियात के लिए भागीरथी नदी का फ्लो रोक दिया गया है। अलकनन्दा का पानी का बहाव रोका जा सके इसलिए श्रीनगर में GVK डैम तथा ऋषिकेष के वीरभद्र डैम को खाली करवा दिया है। राहत की खबर ये है कि श्रीनगर से आगे अलकनंदा का बहाव सामान्य हो गया है। तपोवन इलाक़े में उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ़ द्वारा युद्ध स्तर पर बचाव कार्य किया जा रहा है। [caption id="attachment_472925" align="aligncenter" width="700"]Disaster in Uttarakhand उत्तराखंड आपदा: युद्ध स्तर पर बचाव कार्य, तीन शव मिले, GVK व वीरभद्र डैम को करवाया खाली[/caption] NDRF की कुछ और टीमें दिल्ली से Airlift करके उत्तराखंड भेजी जा रही हैं। स्थिति पर कंट्रोल रूम से लगातार नजरी रखी जा रही है। यह भी पढ़ें- कोविड 19 वैक्सीनेशन पंजीकरण की काॅल आए तो हो जाएं सावधान, हो सकते हैं ठगी का शिकार यह भी पढ़ें- बसंत पंचमी को धूमधाम से मनाया जाएगा सर छोटू राम का जन्मदिन इस बीच पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बेचैन न हों। हमारी टीमें मदद में लगी हुई हैं। राहत बचाव कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। अपनो और अपनो का ध्यान रखें, ख़ुद को सुरक्षित स्थान पर तुरंत ले जाएं। हमारी राहत बचाव टीम की मदद करें।


Top News view more...

Latest News view more...