Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

ATM क्लोनिंग के जरिये लोगों से ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

Written by  Arvind Kumar -- December 22nd 2019 10:08 AM -- Updated: December 22nd 2019 10:09 AM
ATM क्लोनिंग के जरिये लोगों से ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

ATM क्लोनिंग के जरिये लोगों से ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

रोहतक (अंकुर सैनी)। अगर आप एटीएम इस्तेमाल करते हैं और उसका सही तरीके से यूज करना नहीं आता तो जरा सावधान रहिए, क्योंकि एटीएम के जरिए ठगी करने वाले शातिर बदमाशों की आप पर पैनी नजर है। हो सकता है कि मदद के बहाने कोई आपका एटीएम लेकर आपका पूरा बैंक खाता ही खाली कर डाले। एटीएम क्लोनिंग के जरिए दिल्ली और हरियाणा में लोगों के लाखों रुपए पर हाथ साफ कर चुके एक ऐसे ही शातिर साइबर अपराधी को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो अभी तक हरियाणा ही नहीं दिल्ली में भी करीब 30 वारदातों को अंजाम दे चुका है। [caption id="attachment_371918" align="aligncenter" width="700"]Youth arrested for cheating people through ATM cloning ATM क्लोनिंग के जरिये लोगों से ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार[/caption] पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहा सुमित नाम का यह शख्स साइबर ठग है। बी.ए. पास सुमित को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसके पास से एटीएम क्लोनिंग की एक डिवाइस भी बरामद की गई है जिसके जरिए वह भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाता था। एटीएम कैबिन में सुमित लोगों से मदद के बहाने उनका एटीएम लेकर चुपके से क्लोनिंग मशीन पर उसे स्वाइप करता और उसके बाद कार्ड की तमाम डिटेल उसकी क्लोनिंग डिवाइस में स्टोर हो जाती थी। जिसकी मदद से बाद में एटीएम का क्लोन तैयार करके लोगों के खातों से पैसे निकाले जाते थे। [caption id="attachment_371917" align="aligncenter" width="700"]Youth arrested for cheating people through ATM cloning ATM क्लोनिंग के जरिये लोगों से ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार[/caption] रोहतक पुलिस के डीएसपी गौरखपाल राणा बताते हैं कि आरोपी अभी तक हरियाणा के अलावा दिल्ली में भी करीब 30 वारदातों को अंजाम दे चुका है और हाल ही में वह जमानत हासिल होने पर जेल से बाहर आया है। डीएसपी राणा के मुताबिक किसी भी कार्ड का डाटा अपने डिवाइस में कॉपी करने के बाद सुमित उसे अपने बॉस के पास दिल्ली भेजता था और एटीएम का क्लोन तैयार करके यह लोग पैसे निकाल लेते थे। पता चला है कि इस गिरोह में सुमित के अलावा कुछ और लोग भी शामिल हैं जिनके बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है और उन लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। यह भी पढ़ेंरोहतक में डंडों से पिटाई के बाद कस्सी से काटकर युवक की हत्या ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...