Advertisment

गृह मंत्री विज बोले, प्रदेश के प्रत्येक थाने में 2-2 PCR करवाई जाएंगी उपलब्ध

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
गृह मंत्री विज बोले, प्रदेश के प्रत्येक थाने में 2-2 PCR करवाई जाएंगी उपलब्ध
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि जरूरतमंद महिलाओं एवं लोगों को शीघ्र सहायता पहुंचाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक थाने में 2-2 पीसीआर उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए जल्द ही 400 से अधिक वाहन खरीदे जाएंगे।विज ने कहा कि पूरे हरियाणा की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है ताकि राज्य में कोई भी आपराधिक तत्व कहीं पर भी को असामाजिक गतिविधि को अंजाम न दे सके।
Advertisment
Anil Vij गृह मंत्री विज बोले, प्रदेश के प्रत्येक थाने में 2-2 PCR करवाई जाएंगी उपलब्ध पुलिस को सांय के समय समुचित गश्त करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों तक शीघ्र सहायता पहुंचाने के लिए राज्य में जल्द ही डायल 100 सेवा शुरू होगी, इसके लिए जल्दी ही पुलिस विभाग की बैठक बुलाई जाएगी। यह भी पढ़ें : पुलिस का ‘ऑपरेशन प्रहार’ हो रहा सफल, पहले हफ्ते भारी मादक पदार्थ व शराब जब्त गृहमंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा उठाए गए कैग मुद्दे पर पब्लिक अकाऊंट कमेटी जांच करेगी, जिसके बाद यदि कोई भी दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष को संविधान एवं कानूनी प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए, इसके लिए सभी आरोपों की गहन जांच के बाद ही उचित निर्णय लिया जाएगा। ---PTC NEWS----
bjp congress alert police-station haryana-latest-news ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi dgp-manoj-yadava anil-vij-home-minister-haryana pcr safety-of-woman
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment