Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

देश में अब तक 8,06,484 लोगों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन

Written by  Arvind Kumar -- January 21st 2021 12:04 PM
देश में अब तक 8,06,484 लोगों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन

देश में अब तक 8,06,484 लोगों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान जारी है। Covid Vaccination के पांचवे दिन करीब 1 लाख से ज्यादा लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ। देश भर में अब तक कुल 8,06,484 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हो चुका है। [caption id="attachment_468035" align="aligncenter" width="700"]Corona Updates In India देश में अब तक 8,06,484 लोगों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन[/caption] इस बीच काफी संख्या लोग कोरोना से ठीक भी हो रहे हैं। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,92,308 रह गई है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,02,65,706 है। पिछले 24 घंटे में देश में COVID19 के 15,223 नए मामले सामने आए हैं और 151 की मौत हुई है। यह भी पढ़ें- 1 फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला, परीक्षाओं को लेकर भी तारीख तय [caption id="attachment_468032" align="aligncenter" width="700"]Corona Updates In India देश में अब तक 8,06,484 लोगों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन[/caption] बता दें कि अभी तक 189347782 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। ICMR के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 780835 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं। यह भी पढ़ें- कृषि कानून वापस ले सरकार, देश के किसानों से मांगे माफी: अभय चौटाला [caption id="attachment_468033" align="aligncenter" width="700"]Corona Updates In India देश में अब तक 8,06,484 लोगों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन[/caption] भारत ने कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति पड़ोसी देशों को शुरू कर दी है। 20 जनवरी को भारत ने अपने पड़ोसी देशों को COVID19 Vaccine की खेप भेजी। फिलहाल भूटान और मालदीव को वैक्सीन भेजी गई है। आगामी दिनों में अन्य पड़ोसी देशों को इसकी सप्लाई की जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...