Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

हरियाणा में पंचायत से लेकर जिला परिषद के चुनाव लड़ेगी आप: सुशील गुप्ता

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 15th 2021 02:52 PM
हरियाणा में पंचायत से लेकर जिला परिषद के चुनाव लड़ेगी आप: सुशील गुप्ता

हरियाणा में पंचायत से लेकर जिला परिषद के चुनाव लड़ेगी आप: सुशील गुप्ता

भिवानी। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता सोमवार को भिवानी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस बार आप हरियाणा में पंचायत से लेकर जिला परिषद के चुनाव लड़ेगी और विधानसभा में पूरे बहुमत से सरकार बनाकर हरियाणा में विकास का दिल्ली पैटर्न लागू करेगी। [caption id="attachment_475113" align="aligncenter" width="700"]Sushil Gupta on Haryan Govt हरियाणा में पंचायत से लेकर जिला परिषद के चुनाव लड़ेगी आप: सुशील गुप्ता[/caption] सांसद सुशील गुप्ता ने हरियाणा में पंचायत, ब्लॉक समिति व जिला परिषद चुनावों से पहले पंचायतों, समिति व परिषद को भंग करने को सरकार की तानाशाही व चुनावों में विरोध व हार का डर बताया। उन्होंने कहा कि नए सीएम बनने तक जैसे तत्कालिक सीएम काम संभालता है वैसे पंच, सरपंचों व परिषद व चेयरमैनों को चुनावों तक कार्यभार दौबारा सौंपा जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा का हर गांवों में विरोध है जिससे हार के डर से सरकार पंचायत चुनाव नहीं करवा पा रही। [caption id="attachment_475112" align="aligncenter" width="700"]Sushil Gupta on Haryan Govt हरियाणा में पंचायत से लेकर जिला परिषद के चुनाव लड़ेगी आप: सुशील गुप्ता[/caption] इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र व हरियाणा सरकार ने किसान आंदोलन कुचलने के लिए दमनकाकी काम किये और बदनाम करने के लिए जानबूझकर कर लाल किले की घटना करवाई। गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सीएम केजरीवाल चाहते हैं कि किसानों की मांग पूरी हो, तीनों कृषि कानून रद्द हों और एमएसपी का कानून बने। [caption id="attachment_475114" align="aligncenter" width="700"]Sushil Gupta on Haryan Govt हरियाणा में पंचायत से लेकर जिला परिषद के चुनाव लड़ेगी आप: सुशील गुप्ता[/caption] गुप्ता ने कहा कि सरकार ताकतवर होती है, लेकिन जनता की ताकत के आगे झुकना ही पड़ता है। गुप्ता ने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के किसानों की मौत पर दिए बयान को शर्मनाक बताया। यह भी पढ़ें- पुलवामा हमले की बरसी पर जम्मू में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद यह भी पढ़ें- मंत्री के बयान पर बवाल: किसानों ने फूंका कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK