Thu, Jun 12, 2025
Whatsapp

विशेष तेजस टाइप स्लीपर कोचों के साथ कल से चलेगी अगरतला राजधानी स्पेशल ट्रेन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 14th 2021 11:49 AM
विशेष तेजस टाइप स्लीपर कोचों के साथ कल से चलेगी अगरतला राजधानी स्पेशल ट्रेन

विशेष तेजस टाइप स्लीपर कोचों के साथ कल से चलेगी अगरतला राजधानी स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली। विशेष तेजस टाइप स्लीपर कोचों के साथ कल से अगरतला राजधानी स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। दरअसल रेल मंत्रालय ने उन्नत सुविधाओं के साथ आनंद विहार टर्मिनल-अगरतला स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस के डिब्बों को तेजस स्लीपर कोच से बदलने का निर्णय लिया है। इस बदलाव से राष्ट्रीय राजधानी से बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित हो पाएगी। बेहतर विशेषताओं के साथ, नए तेजस टाइप स्लीपर ट्रेन के कोच, अव्वल दर्जे की यात्रा का अनुभव देंगे। [caption id="attachment_474760" align="aligncenter" width="700"]Agartala Rajdhani Special train विशेष तेजस टाइप स्लीपर कोचों के साथ कल से चलेगी अगरतला राजधानी स्पेशल ट्रेन[/caption] लंबी दूरी की यात्रा के लिए इस आधुनिक तेजस स्लीपर टाइप ट्रेन की शुरुआत के साथ, भारतीय रेल यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव में एक व्यापक बदलाव कर रहा है। स्लीपर टाइप तेजस ट्रेनों की शुरुआत के साथ ज्यादा आराम वाले ट्रेन यात्रा के अनुभव के एक नए युग की शुरुआत की जा रही है। [caption id="attachment_474758" align="aligncenter" width="700"]Agartala Rajdhani Special train विशेष तेजस टाइप स्लीपर कोचों के साथ कल से चलेगी अगरतला राजधानी स्पेशल ट्रेन[/caption] यह योजना बनाई गई है कि वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय रेलवे की उत्पादक इकाइयों इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) और मॉडर्न कोच फैक्ट्री (एमसीएफ) में ऐसे 500 तेजस टाइप स्लीपर कोच बनाए जाएं, जो धीरे-धीरे भारतीय रेल नेटवर्क में लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों की जगह ले लें। [caption id="attachment_474761" align="aligncenter" width="700"]Agartala Rajdhani Special train विशेष तेजस टाइप स्लीपर कोचों के साथ कल से चलेगी अगरतला राजधानी स्पेशल ट्रेन[/caption] तेजस टाइप स्लीपर कोच की विशेषताएं सभी प्रमुख प्रवेश द्वार ट्रेन के गार्ड द्वारा नियंत्रित होंगे। सभी दरवाजों के बंद होने तक ट्रेन नहीं चलेगी। कोच का आंतरिक ढांचा पूरी तरह से ऑस्टेनेटिक स्टेनलेस स्टील (एसएस 201 एलएन) से बना है जो कम जंग लगने के कारण कोच की जीवन अवधि को बढ़ाता है। इन कोचों को आरामदायक बनाने और यात्रा गुणवत्ता में सुधारने के लिए बोगियों में एयर स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। यह भी पढ़ें- रोहतक हत्याकांड : दो कोचों के आपसी विवाद ने लिखी खूनी इबारत यह भी पढ़ें- बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, लोहे की रॉड और पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK