Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

हिमाचल में 5वीं से 12वीं तक खुले सभी स्कूल, एसओपी के तहत लगेंगी कक्षाएं

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 15th 2021 02:34 PM
हिमाचल में 5वीं से 12वीं तक खुले सभी स्कूल, एसओपी के तहत लगेंगी कक्षाएं

हिमाचल में 5वीं से 12वीं तक खुले सभी स्कूल, एसओपी के तहत लगेंगी कक्षाएं

शिमला। आज से शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में भी 5वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं शुरू हो गई हैं। इससे पहले 1 फरवरी, 2021 से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। शिक्षा विभाग ने एसओपी के तहत कक्षाएं लगाने के लिए सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। [caption id="attachment_475103" align="aligncenter" width="700"]School Open Himachal हिमाचल में 5वीं से 12वीं तक खुले सभी स्कूल, एसओपी के तहत लगेंगी कक्षाएं[/caption] पोर्टमोर स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से स्कूल खुल गए हैं। स्कूल में एसओपी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। किसी कक्षा में ज्यादा बच्चें आए या कम पढ़ाई पूरी तरह से कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि जो बच्चें स्कूल नहीं आ रहे उनके लिए ऑनलाइन क्लॉस भी जारी रहेगी। बता दें कि अभी कम संख्या में बच्चे स्कूल आ रहे हैं। उनकी अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन क्लॉस ली जा रही है। अभिभावक अभी भी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए चिंतित दिख रहे हैं। [caption id="attachment_475104" align="aligncenter" width="700"]School Open Himachal हिमाचल में 5वीं से 12वीं तक खुले सभी स्कूल, एसओपी के तहत लगेंगी कक्षाएं[/caption] यह भी पढ़ें- पुलवामा हमले की बरसी पर जम्मू में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद यह भी पढ़ें- मंत्री के बयान पर बवाल: किसानों ने फूंका कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK