Sat, Dec 20, 2025
Whatsapp

80 साल के हुए बिग-बी, रेखा से प्यार और कंगाली से होकर फिर उठ खड़ा होना...कहानी नहीं पूरा चैप्टर हैं अमिताभ बच्चन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- October 11th 2022 02:00 PM -- Updated: October 11th 2022 02:01 PM
80 साल के हुए बिग-बी, रेखा से प्यार और कंगाली से होकर फिर उठ खड़ा होना...कहानी नहीं पूरा चैप्टर हैं अमिताभ बच्चन

80 साल के हुए बिग-बी, रेखा से प्यार और कंगाली से होकर फिर उठ खड़ा होना...कहानी नहीं पूरा चैप्टर हैं अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक और बॉलीवुड के बिग-बी अमिताभ बच्चन का आज 80वां जन्मदिन है। आधी रात में बिग बी के घर के बाहर उनको बधाई देने वालों का जमावड़ा लग हुआ था। जिसके बाद अमिताभ बच्चन अपने के बाहर आए और फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उनकी बेटी श्वेता नंदा और नातिन नव्या नंदा भी मौजूद थीं। 80 साल की उम्र में भी अमिताभ फिल्मी जगत में सक्रिया हैं। उनके जमान के कई सुपरस्टार या तो फिल्मी दुनिया से दूर हैं या तो गुमनाम हो चुके हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन का सफर आज भी जारी है। बिग-बी आज भी कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। 80 साल की उम्र में भी उनमे 19 साल के युवा जैसा जोश दिखाई देता है। 1984 में पद्म श्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया। 2018 में उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। उन्होंने पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 15 फिल्मफेयर पुरस्कार और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में कई पुरस्कार जीते हैं। सात हिंदुस्तानी फिल्म से शुरू हुआ उनका फिल्मी सफर ब्रह्मास्त्र और गुडबाय तक जारी है। 4 से 5 फिल्में पाइपलाइन में हैं। 80 साल की उम्र में भी अमिताभ एंग्री यंग मैन नजर आते हैं। फिल्मी सफर शुरू करने से पहले ऑल इंडिया रेडियो के एक ऑडिशन में उन्हें उनकी आवाज को लेकर रिजेक्ट कर दिया गया। बतौर लीड एक्टर सात हिंदुस्तानी पहली फ्लॉप रही। इसके बाद दर्जन भर फिल्में लगातार फ्लॉप रही। करियर खत्म होने की कगार पर था, लेकिन फिर आई जंजीर। इसके बाद अमिताभ बच्चन का सिक्का चल निकला। जंजीर से 1973 में बॉलीवुड को उसका 'एंग्री यंगमैन' मिला। जंजीर के बाद उन्होंने दीवार,बेनाम और मजबूर जैसी फ़िल्मों में काम किया। 1975 में इंडियन सिनेमा की सबसे हिट फिल्मों में से एक 'शोले' रिलीज हुई। इस फिल्म ने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया। इसके बाद अमर अकबर एंथनी, लावारिस, काला पत्थर जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। कहा जाता है कि अभिताभ बच्चन और रेखा के बीच सीक्रेट लव था। वो दोनों हमेशा ही अपने प्यार को दूसरों की नजरों से बचाने की कोशिश करते थे, लेकिन उनका प्यार दुनिया के सामने आ गया। दोनों आज भी एकदूसरे के बारे में सार्वजनिक मंचों पर कम ही बोलते हैं और एक दूसरे का सामने करने से बचते हैं। अमिताभ बच्चन और रेखा ने 9 रिलीज़ और 1 अनरिलीज़ फिल्म में एक साथ काम किया। इसी दौरान दोनों का परवान प्यार चढ़ा। अमिताभ ने जब रेखा के साथ फिल्मों की शुरुआत की थी तब वह शादीशुदा थे। काम के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। माना जाता है कि दोनों रेखा के एक दोस्त के बंगले पर मिलते थे, लेकिन इनके बीच नजदीकियां फिल्म 'गंगा की सौगंध' के दौरान बढ़ीं। उस दौर में एक अफवाह ये भी उड़ी थी कि रेखा ने अमिताभ से शादी कर ली है। दरअसल रेखा, ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर पहुंच गई थीं। आज भी रेखा किसी भी फंक्शन में सिंदूर लगाकर ही पहुंचती हैं। लोगों का कहना है कि रेखा अमिताभ के नाम का सिंदूर लगाती हैं। एक दौर वो भी था जब अमिताभ पर 90 करोड़ का कर्जा हो गया था और वो अपनी जमा पूंजी गवां चुके थे। दरअसल अमिताभ बच्चन ने 60.52 करोड़ रुपये खर्च करके एबीसीएल नाम की कंपनी खड़ी की थी। कई गलत फैसलों के कारण कंपनी पर भारी कर्ज हो गया था। कर्ज में दबी यह कंपनी आखिरकार डूब गई। इसके साथ ही अमिताभ भी दिवालिया हो गए। पैसे देने वाले लोग अमिताभ के घर पर आते और उन्हें धमकियां देकर चले जाते, लेकिन धीरे धीरे उन्हें काम मिलना शुरू हुआ उन्होंने सारा कर्ज लौटा दिया। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने धमाकेदार टीवी शो केबीएस होस्ट किया। शो एकदम हिट साबित हुआ। इस शो की लोकप्रियता आज भी बरकरार है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK