स्कॉर्पियो-बाइक की टक्कर में भाई-बहन की मौत...चचेरा भाई गंभीर, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

By  Vinod Kumar November 29th 2022 12:20 PM

पंचकूला/उमंग: बरवाला-मौली मार्ग पर बाइक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार मृतक रिश्ते में भाई-बहन थे, जबकि घायल उनका चचेरा भाई है। सभी गांव भरैली के रहने वाले हैं। घायल हो चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। 

मृतक का नाम अभिषेक (20 साल) और अंजलि (24 साल) है, हादसे में घायल की पहचान अंकित (सोनू) उम्र 17 साल के रूप में हुई है। तीनों बाइक से अंबाला के नोहनी गांव से शादी समारोह के बाद बाइक पर अपने गांव भरैली लौट रहे थे। इस बीच बरवाला से मौली की तरफ जा रही स्कॉर्पियों से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। 

हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। इसके बाद डायल 112 ने तीनों घायलों को पंचकूला के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने अभिषेक और अंजलि को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल अंकित उर्फ सोनू को नाजुक स्थिति में पीजीआई रेफर कर दिया है।

बाइक सवार मृतकों के परिवार में अब सिर्फ माता-पिता बचे हैं, जबकि पीजीआई में जिंदगी और मौत से जूझ रहा अंकित भी मृतक अभिषेक-अंजलि के चाचा का इकलौता लड़का है। सड़क हादसे के बाद गांव में शोक व्याप्त है।

Related Post