यूपी में इंग्लैंड की कंपनी करेगी 16000 करोड़ का निवेश, राज्य को मिलेगा ग्रीन हाइड्रोजन कॉरिडोर

उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए मुख्यमंत्री योगी की कोशिश रंग ला रही है। यूके की एक कम्पनी एचएलसी लाइफ केयर टेक्नालोजी ने उत्तर प्रदेश सरकार को 16000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश का यह प्रस्ताव दिया है। कम्पनी ने उत्तर प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन कॉरिडोर स्थापित करने का एक प्रस्ताव मिला दिया है।

By  Jainendra Jigyasu March 12th 2023 09:45 AM

उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए मुख्यमंत्री योगी की कोशिश रंग ला रही है। यूके की एक कम्पनी एचएलसी लाइफ केयर टेक्नालोजी ने उत्तर प्रदेश सरकार को  16000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश का यह प्रस्ताव दिया है। कम्पनी ने उत्तर प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन कॉरिडोर स्थापित करने का एक प्रस्ताव मिला दिया है।  

इस योज्ना से राज्य के लगभग 1800 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की सम्भावन है। कम्पनी पहले चरण में इसमें 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और 10 वर्ष में चरणबद्ध तरीके से 16 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।। भविष्य में स्वच्छ ऊर्जा की बढ़ती मांग और केंद्र सरकार की ग्रीन हाइड्रोजन के प्रोत्साहन से जुड़ी योजना को देखते हुए  इंग्लैंड की कंपनी ने यूपी में पवन व सौर ऊर्जा आधारित 1500 मेगावाट का पॉवर प्लांट व 300 मेगावाट का इलेक्ट्रोलाइजर लगाने का प्रस्ताव दिया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय शर्मा ने बताया कि अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त को प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है। कम्पनी द्वारा उन्होंने बताया कि कंपनी ने दो वर्ष में प्रोजेक्ट के पहले चरण को चालू करने का लक्ष्य तय किया है। 

Related Post