NEET के अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर , यूपी ने बढाए 1300 MBBS सीटें और 13 नए मेडिकल कॉलेज

MBBS में एडमिशन के लिए NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के छात्र छात्राओं के लिए 2023 NEE EXAM को लेकर अच्छी खबर है।

By  Jainendra Jigyasu March 15th 2023 11:34 AM

MBBS में एडमिशन के लिए NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के छात्र छात्राओं के लिए 2023 NEE EXAM को लेकर अच्छी खबर है। राज्य के शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023 के लिए  MBBS की 1300 सीटें बढाने का फैसला किया है। इसके साथ ही सत्र 2023-24 में 13 नए मेडिकल कॉलेज भी शुरू किए जाएंगे।   

MBBS सीटों को बढाने का एलान करते हुए राज्य के चिकित्सा विभाग ने  ट्वीट किया है कि उत्तर प्रदेश में बड़े बदलाव के साथ राज्य के मेडिकल कॉलेजों में MBBS के 1300 नई सीटें बढ़ाई गई हैं और 13 नए मेडिकल कॉलेज नए सत्र 2023-24 में शुरू किए जाएंगे। 

उत्तर प्रदेश में MBBS की 1300 सीटें बढाने के बाद राज्य में कुल सीटें 3882 से बढ़कर 5128 हो गई हैं। यूपी में अब तक 35 मेडिकल कॉलेज थे, अब बढ़कर 48 हो जाएंगे।  


   

Related Post