लखनऊ में लगा ऐसा एटीएम जो नोट की जगह देगा अनाज
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अनाज एटीएम यानी ग्रेन एटीएम अन्नपूर्ति की शुरुआत की गई है । यूपी के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने इस ग्रेन एटीएम का उद्घाटन किया।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अनाज एटीएम यानी ग्रेन एटीएम अन्नपूर्ति की शुरुआत की गई है । यूपी के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने इस ग्रेन एटीएम का उद्घाटन किया। बता दें कि हसनगंज खाद्य क्षेत्र के उचित दर विक्रेता पंकज गिरी की दुकान पर ये एटीएम स्थापित किया गया है। विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत ऐसे ग्रेन एटीएम हर उचित दर विक्रेता की दुकान पर खोले जाएंगे।
राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में तीन स्थानों पर इस तरह के अनाज एटीएम लगाए गए हैं। यह पहला एटीएम है जिसे यूपी की राजधानी लखनऊ में खोला गया है और ये 12 लाख रुपये की लागत से बना है।
इस एटीएम के माध्यम से सभी राशन कार्ड धारक पैसे की तरह आनाज निकाल पाएंगे। इस ग्रेन एटीएम के जरिए लोग एक मिनट में 7 किलो या उससे अधिक राशन प्राप्त कर पाएंगे। अब इससे कम राशन तौलने की समस्याए खत्म होगी और साथ में ग्राहकों का समय भी बच जाएगा।