VIDEO: काबुल से भारत पहुंचते ही रो पड़े अफगानिस्तान के सांसद नरेंद्र सिंह खालसा

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने का प्रयास लगातार जारी है। आज सुबह भारतीय वायु सेना का C-17 विमान अफ़ग़ानिस्तान के काबुल शहर से गाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतर गया है। विमान में 168 लोग सवार हैं, जिसमें 107 भारतीय नागरिक हैं। यात्रियों का हवाई अड्डे पर COVID19 RT-PCR टेस्ट किया गया।
उधर अफगानिस्तान के सांसद नरेंद्र सिंह खालसा काबुल से भारत पहुंचते ही रो पड़े। "मुझे रोने का मन करता है ... पिछले 20 वर्षों में जो कुछ भी बनाया गया था वह अब समाप्त हो गया है। अब यह जीरो है," वे कहते हैं।
यह भी पढ़ें- पंजाब के किसानों ने रेल ट्रैक किया जाम, 66 ट्रेनें रद्द
यह भी पढ़ें- इस एथलीट ने नीलाम कर दिया अपना ओलंपिक मेडल, जानिए वजह?