VIDEO: काबुल से भारत पहुंचते ही रो पड़े अफगानिस्तान के सांसद नरेंद्र सिंह खालसा
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने का प्रयास लगातार जारी है। आज सुबह भारतीय वायु सेना का C-17 विमान अफ़ग़ानिस्तान के काबुल शहर से गाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतर गया है। विमान में 168 लोग सवार हैं, जिसमें 107 भारतीय नागरिक हैं। यात्रियों का हवाई अड्डे पर COVID19 RT-PCR टेस्ट किया गया।
उधर अफगानिस्तान के सांसद नरेंद्र सिंह खालसा काबुल से भारत पहुंचते ही रो पड़े। "मुझे रोने का मन करता है ... पिछले 20 वर्षों में जो कुछ भी बनाया गया था वह अब समाप्त हो गया है। अब यह जीरो है," वे कहते हैं।
#WATCH | Afghanistan's MP Narender Singh Khalsa breaks down as he reaches India from Kabul.
"I feel like crying...Everything that was built in the last 20 years is now finished. It's zero now," he says. pic.twitter.com/R4Cti5MCMv
— ANI (@ANI) August 22, 2021
उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटे में अफगानिस्तान से 390 भारतीयों की वतन वापसी हुई है। अब बहुत तेज़ी से भारत का ऑपरेशन एयरलिफ़्ट चलेगा। उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में सभी भारतीयों सहित शरणार्थियों को अफगानिस्तान से निकाल लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- पंजाब के किसानों ने रेल ट्रैक किया जाम, 66 ट्रेनें रद्द
यह भी पढ़ें- इस एथलीट ने नीलाम कर दिया अपना ओलंपिक मेडल, जानिए वजह?