फोर्टिस के दो डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज, इलाज में लापरवाही का आरोप

By  CHOHAN March 31st 2018 03:40 PM -- Updated: May 15th 2018 05:58 PM

गुरूग्राम में आद्दा की मौत के बाद सुर्खियों में आए फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ एक के बाद एक इलाज में लापरवाही के मामले सामने आ रहे है । ताजा मामला 51 साल की सीमा घई की मौत से जुडा हुआ है । सीमा घई को मई 2017 में दिल का दौरा पडा था । जिसके लिए उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उस वक्त सीमा घई का समय पर इलाज ही शुरु नही किया गया । जिसके चलते उनकी मौत हो गई । परिवार ने मेडिकल नेगलिजंस बोर्ड को शिकायत दी ।

बोर्ड ने अपनी जांच में पाया कि सीमा घई की मौत के लिए अस्पताल के दो डॉक्टर .... डॉ एस एस मूर्ति और डॉ वी नागा राजू जिम्मेदार है । रिपोर्ट में बोर्ड ने  कहा है की दोनो ही डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती है । इतना ही नही मरीज की मेडिकल रिपोर्ट को भी ठीक तरीके से नही देखा गया । बोर्ड की रिपोर्ट के बाद सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में दोनो डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है ।

Related Post