COVID19 Update: एक दिन में 2.73 लाख नए मामले, 1619 की मौत

By  Arvind Kumar April 19th 2021 11:25 AM

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,73,810 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,50,61,919 हो गई है। वहीं इस दौरान 1,619 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,78,769 हो गई है।

लद्दाख भी कोरोना से अछूता नहीं है यहां कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि यहां पर कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 84 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

Coronavirus India Updates COVID19 Update: एक दिन में 2.73 लाख नए मामले, 1619 की मौत

बता दें कि रविवार को भारत में COVID19 के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई हो गई थी। इस दौरान 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई थी।

Coronavirus India Updates COVID19 Update: एक दिन में 2.73 लाख नए मामले, 1619 की मौत

COVID second wave: Newborns, children between age 1-5 among those affected

इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19,29,329 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,29,53,821 है। इस बीच वैक्सीनेशन का दौर भी लगातार जारी है। देश में कुल 12,38,52,566 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

Related Post