बजट सत्र से पहले भाजपा ने बुलाई विधायक दल की बैठक, 14 से शुरू होगा बजट सत्र

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र से पहले 2 मार्च को शिमला में भाजपा ने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमे आगामी सत्र में सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने कि रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है।

By  Shivesh jha March 2nd 2023 01:49 PM

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र से पहले 2 मार्च को शिमला में भाजपा ने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमे आगामी सत्र में सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने कि रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है। 

बैठक पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। 14 मार्च से शुरू हो रही बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि बैठक में विपक्ष अगले एक महीने के कार्यक्रम को मंजूरी दे सकती है। प्रदेश में सत्ता जाने के बाद से ही भाजपा लगातार आरोप लगा रही है कि राज्य में ऐसी सरकार आ गई है जो काम करने की बजाय सभी कार्यों को रोक दिया है। बता दें कि पहले ही भाजपा ने सरकार को घेरते हुए हस्ताक्षर अभियान चला रखा है।

विपक्ष के रवैये को देखते हुए सत्र के दौरान सरकारी संस्थानों को बंद करने, विधायक निधि की राशि रोकने तथा अन्य बजट को लेकर हंगामा होना तय माना जा रहा है।

भाजपा ने बैठक से पहले ही सरकार को घेरते हुए कहा कि हिमाचल में बनी 3 महीने की सरकार अब तक तीन बार में 4500 करोड़ रुपए का लोन ले चुकी है। भाजपा का यह भी आरोप है कि यह लोन सरकार ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए लिया है।

Related Post