आज फिर होगी कैबिनेट की बैठक, विभागों के खाली पद भरने पर लग सकती है मुहर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में आज फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। एक दिन के अंतराल पर होने वाली इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर फैसला लिया जा सकता है।

By  Shivesh jha March 3rd 2023 09:29 AM -- Updated: March 3rd 2023 09:32 AM

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में आज फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। एक दिन के अंतराल पर होने वाली इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर फैसला लिया जा सकता है।

इस बैठक में आने वाले बजट सत्र को लेकर भी चर्चा होगी। बजट में शामिल किए जाने वाली घोषणाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। ज्ञात हो कि 14 मार्च से वजट सत्र शुरू हो रहा है जबकि 17 मार्च को मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगे।

बैठक में शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभागों के खाली पदों को भरने के अलावा अन्य विभागीय प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बैठक में एनटीटी भर्ती प्रक्रिया पर निर्णय लिया जा सकता है जबकि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा अंतिम वर्ष में खोले गए 300 से अधिक शिक्षण संस्थान के मुद्दे पर भी फैसला संभव है।

हिमाचल में ओल्ड पेंशन का ऐलान सरकार कर चुकी है, लेकिन अभी भी इसकी एसओपी नहीं आई है और न ही किसी प्रकार की अधिसूचना जारी हो पाई है कैबिनेट इस मुद्दे पर भी फैसला ले सकती है।

बता दें कि बुधवार को कैबिनेट की तीसरी बैठक हुई थी जिसमे आवकारी के पेंडिंग केसों के अलावा कुछ विभागों में भर्ती पर भी फैसला लिया गया।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैठक से एक दिन पहले कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है। इससे पहले एक मार्च को कैबिनेट की बैठक हुई जिसमे हमने 38 मुद्दों पर चर्चा किया कुछ मुद्दे अभी भी हैं जिसपर चर्चा आवश्यक है।

Related Post