बजट सत्र में आक्रामक रहेगा विपक्ष, BJP ने विधायक दल की बैठक में बनाई रणनीति

आगामी 14 मार्च से शुरू हो रहे हिमाचल बजट सत्र में विपक्ष का आक्रामक रूप देखने को मिलने वाला है। गुरूवार देर रात तक शिमला में भाजपा विधायक दल कि बैठक की गई जिसमे विभिन्न मुद्दों पर सुक्खू सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई।

By  Shivesh jha March 3rd 2023 08:54 AM

आगामी 14 मार्च से शुरू हो रहे हिमाचल बजट सत्र में विपक्ष का आक्रामक रूप देखने को मिलने वाला है। गुरूवार देर रात तक शिमला में भाजपा विधायक दल कि बैठक की गई जिसमे विभिन्न मुद्दों पर सुक्खू सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सरकार को सत्र के दौरान आक्रामक ढंग से घेरने की रणनीति तैयार की गई।

बैठक के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार खराब अर्थव्यस्था का रोना रो रही है और खुद कई सलाहकार को कैबिनेट रेंक देकर राज्य को कर्जदार बना रहे हैं।

आमतौर पर सत्र से 1 या दो दिन पहले विपक्ष बैठक करती है लेकिन भाजपा ने सत्र से 12 दिन पहले बैठक कर विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर रही है।

कांग्रेस ने सत्ता में आते ही महिलाओं को 1500 रुपए और एक लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी थी, इस मुद्दे को विपक्ष सत्र के दौरान प्रमुखता से उठाने की तैयारी में है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की यह गारंटी मजाक बनकर रह गईं।

Related Post