विधानसभा चुनाव में आप-कांग्रेस का गठबंधन होता तो भाजपा की होती छुट्टी- सुशील गुप्ता

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन के बाद भाजपा को सरकार बनाने के लिए बैसाखियों का सहारा लेना पड़ा है, अगर विधानसभा चुनाव में आप-कांग्रेस का गठबंधन होता तो बैसाखी भी नहीं मिलती

By  Baishali October 28th 2024 05:18 PM

चरखी दादरी: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव  में आप व कांग्रेस का गठबंधन होने पर भाजपा को सरकार बनाने के लिए बैसाखी का सहारा लेना पड़ा, ऐसे में ये लाज़मी है कि अगर विधानसभा चुनाव में भी ये गठबंधन होता तो भाजपा को बैसाखी भी नहीं मिल पाती..


डा. सुशील गुप्ता सोमवार को कस्बा बाढ़ड़ा के पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। जिला सचिव राकेश चांदवास की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली व पंजाब में फ्री बिजली के अलावा शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किये गए हैं लेकिन भाजपा सरकार को से रास नहीं आये और जनता के लिए काम करने के वाले लोगों को जेल में डालना शुरू कर दिया। लेकिन अभी तक आप नेताओं पर कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ। वहीं इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए आप नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाने का काम करेगी और किसान, मजदूर, कर्मचारी सहित आमजन की आवाज उठाने का काम करेगी।


वहीं उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन होता तो भाजपा को हार से कोई नहीं बचा पाता। लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन होने पर भाजपा बैसाखी पर आ गई थी और विधानसभा चुनाव में गठबंधन होता तो बैसाखी भी नहीं मिलती और हरियाणा में सत्ता परिवर्तन होता.

Related Post