ED गिरफ्तारी के खिलाफ HC पहुंचे केजरीवाल को झटका, याचिका पर तत्काल सुनवाई से किया इनकार
Deepak Kumar
March 24th 2024 07:54 AM

ब्यूरोः शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 6 दिन की रिमांड को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इस पर कोर्ट ने उनकी याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए इनकार कर दिया है।
जानकारी के अनुसार याचिका में केजरीवाल ने कहा गया है कि गिरफ्तारी और रिमांड अवैध है और इसलिए केजरीवाल तुरंत रिहा होने के हकदार हैं। केजरीवाल ने मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को तत्काल सुनवाई करने पर इनकार कर दिया है।
बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को रात करीब 9 बजे गिरफ्तार किया था। 22 मार्च को ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।