हिमाचल में आपदा राहत के लिए केंद्र देगा 239.31 करोड़

हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार ने राज्य को 239.31 करोड़ रुपये आपदा राहत राशि की मंजूरी दी है।

By  Jainendra Jigyasu March 14th 2023 11:44 AM

हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा  से होने वाले नुकसान की भरपाई और प्रबंधन के  लिए केंद्र सरकार ने राज्य को 239.31 करोड़ रुपये आपदा राहत राशि की मंजूरी दी  है। राज्य में होने वाली प्राकृतिक आपदा के लिए राज्य सरकार ने नवंबर में केंद्र के सामने 1100 करोड़ की मांग रखी थी। इस समस्या के लिए केंद्र सरकार ने 239.31 करोड़ रुपये आपदा राहत राशि की मंजूरी दी है

हिमाचल प्रदेश के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा के मुताबिक राज्य सरकार ने मानसून में प्राकृतिक आपदा का प्रबंध करने के लिए केंद्र सरकार के पास  1100 करोड़ आपदा राहत की मांग भेजी थी।   उनका कहना है केंद्र सरकार से पत्र आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि 239.31 करोड़ की राशि 200 करोड़ के अतिरिक्त होगी या फिर इस राशि को काटकर हिमाचल को आपदा राहत राशि दी जाएगी।

Related Post