चमोली ट्रांसफार्मर विस्फोट: उत्तराखंड में अलकनंदा नदी के तट पर 15 लोगों की मौत, कई घायल

उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के तट पर बुधवार को ट्रांसफार्मर फटने से चार पुलिसकर्मियों समेत 15 की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

By  Rahul Rana July 19th 2023 01:58 PM

ब्यूरो :  उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के तट पर बुधवार को ट्रांसफार्मर फटने से चार पुलिसकर्मियों समेत 15 की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक ने कहा कि मारे गए लोगों में पीपलकोटी का एक चौकी प्रभारी भी शामिल है।

उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का कहना है, "एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और पांच होम गार्ड सहित लगभग 15 लोगों की मौत हो गई है। जांच जारी है। प्रथम दृष्टया पता चला है कि रेलिंग पर करंट था और जांच से आगे की जानकारी सामने आएगी।" 


वहीं, चमोली हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है, ''यह एक दुखद घटना है. जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है और हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट किया जा रहा है।'' मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं। ''


Related Post