प्रॉपर्टी के लालच में हैवान बनी बेटी, माँ को जानवरों की तरह पीटा, दांतों से काटा, वीडियो वायरल !

किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हिसार पुलिस ने खुद ही मामले में एक्शन लिया और बुजुर्ग महिला का पता लगाकर मारपीट मामले में महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है

By  Baishali February 28th 2025 04:40 PM

ब्यूरो: हिसार में प्रॉपर्टी के लालच में बेटी द्वारा बुजुर्ग मां को बुरी तरह पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो करीब साढ़े 3 मिनट का है। इस वीडियो में शादीशुदा बेटी प्रॉपर्टी के लिए अपनी मां को बुरी तरह मार रही है और उसकी टांगों व कान पर दांतों से काट रही है।


इतना ही नहीं बेटी अपनी मां को धमका कर उसे बालों से खींच कर फर्श पर पटक रही है। चुपके से किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हिसार पुलिस ने खुद ही मामले में एक्शन लिया और बुजुर्ग महिला का पता लगाकर मारपीट मामले में महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


हिसार की आजाद नगर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने भाई की शिकायत पर बहन के खिलाफ धारा 24, 115, 127(2), 296 और 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है। अब केस दर्ज होने के बाद महिला के ससुराल वालों और पति ने बचाव के लिए एसपी से मिलकर गुहार लगाई है।


पुलिस को दी शिकायत में भाई ने लगाए आरोप


1. बहन शादी के 10 दिन बाद ससुराल से लौट आई

पुलिस को दी शिकायत में महिला के भाई आजाद नगर मॉडर्न साकेत के रहने वाले अमरदीप सिंह ने बताया कि उसकी बहन रीटा की शादी करीब 2 साल पहले संजय पूनिया के साथ राजस्थान के राजगढ़ के गगड़वास में हुई थी। इस शादी से उसे एक लड़का है। रीटा शादी के 10-15 दिन बाद ही मां निर्मला देवी के मकान मॉर्डन साकेत आजाद नगर में रहने के लिए आ गई।


मेरी मां की उम्र करीब 60 साल साल है और मेरी बहन मां को लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। बहन शादी के बाद से ही ससुराल छोड़कर मायके में मां के घर आ गई थी। बहन रीटा मां पर मकान नाम करवाने के लिए लगातार दबाव बना रही है और उसके साथ लगातार मारपीट कर रही है और धमकियां दे रही है।


मां के ऊपर चढ़कर उसको अपने दांतों से काट रही बेटी


2. जीजा बेरोजगार, बहन मकान पर कब्जा करना चाह रही

भाई ने बताया कि उसकी बहन का पति बेरोजगार है और उसे मां के मकान में रहने के लिए मजबूर कर रही है। मकान के लालच में रीटा ने मां को जबरन बंधक बनाया हुआ है। इतना ही नहीं वह उसे खाने-पीने के लिए नहीं देती और उसका यातनाएं देती है। मेरी मां का हिसार के अलावा कुरुक्षेत्र में भी मकान है। बहन ने उस मकान पर भी कब्जा किया हुआ था। मां को लगातार तंग कर रीटा ने कुरुक्षेत्र वाला मकान 65 लाख रुपए में बिकवा दिया और सारे रुपए हड़प लिए।


3. बहन ने मुझे घर से निकाला किराये पर रह रहा हूं

शिकायतकर्ता बेटे ने बताया कि मेरी बहन रीटा मेरी मां से मिलने नहीं देती और मुझे मेरी मां के मकान से बाहर निकलवा दिया। यहां तक की जब भी मैं मां से मिलने जाता हूं तो वह गलत आरोप लगाती है। आरोपी बहन ने मेरी मां को तंग कर रखा है। मैं खुद किराये के मकान में रह रहा हूं और अपना व परिवार का पेट पाल रहा हूं।

Related Post