यमुनानगर में तेज बारिश की भेंट चढ़ा अकबर के शासन काल में बना किला, दीवार गिरने से 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त

यमुनानगर के कस्बा बुढ़िया स्थित राजा अकबर के शासन काल में बना बीरबल का किला तेज बरसात की भेंट चढ़ गया। तेज बरसात और तूफान के साथ इस दौरान किले की दीवार गिरने से दीवार के साथ खड़ी 2 गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।

By  Rahul Rana May 24th 2023 01:07 PM -- Updated: May 24th 2023 03:06 PM

 यमुनानगर : यमुनानगर में देर शाम आई तेज बरसात के साथ तूफान के चलते सड़कों के किनारे खड़े कई पेड़ भी गिर गए। यही नहीं जिले के कस्बा बुढ़िया में  राजा अकबर के शासनकाल में बना बीरबल के किले की भी एक दीवार जमींदोज हो गई । तेज तूफान के चलते किले की दीवार का एक बड़ा हिस्सा जमीन पर जा गिरा। किले की दीवार के साथ लोगों ने अपनी गाड़ियों को खड़ा किया हुआ था। इस दौरान 2 गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । गनीमत यह रही कि तूफान और बरसात के दौरान लोग अपने घरों के अंदर बैठे हुए थे नहीं तो यह हादसा एक बड़ी घटना में तब्दील हो जाता। 


जिस जगह यह गाड़ियां खड़ी थी उसी के पास ही लोग बैडमिंटन खेलते हैं और वही बच्चे साइकिलिंग भी करते हैं । ऐसे में बरसात के दौरान लोग अपने घरों में ही मौजूद थे। लोगों का आरोप है कि किले की दीवार पहले से ही काफी ऊंची थी। लेकिन किले के अंदर रहने वाली रानी ने इस द्वार को 9 फिट और ऊंचा कर दिया । इस दीवार में ना तो कोई पिलर लगाया और ना ही कोई पुख्ता बंदोबस्त किए।



हालांकि कुछ दिन पहले ही इस दीवार को देख कर यह लग रहा था की यह दीवार कभी भी गिर सकती है ।  लेकिन किसी को यह अनुमान नहीं था कि बरसात और तूफान के दौरान यह दीवार गिरने के बाद इतना नुकसान करेगी । ऐसे में जब यह दीवार गिरी तो पूरे कस्बे में इसकी आवाज सुनाई दी। इसमें लोगों का भारी नुकसान जरूर हुआ है । 


Related Post