Himachal: हमीरपुर NIT सड़क मार्ग पर बाइक स्किड होने से 29 वर्षीय सेना के जवान की मौत, क्षेत्र में पसरा मातम

By  Rahul Rana December 23rd 2023 12:54 PM

हमीरपुर : पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले एनआईटी सडक़ मार्ग पर बाइक स्किड होने से सेना के जवान की मौत हो गई है। सेना का जवान बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था कि अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई जिस कारण युवक सड़क  मार्ग पर गिर गया। शरीर पर गहरी चोटें लगने के चलते इसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक की मौत के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी अनुसार 29 वर्षीय युवक निवासी गांव पनयाला अखिल राणा डाकघर ख्याह जिला हमीरपुर बीते बुधवार शाम के समय अपनी बहन को कहीं छोड़ने  के लिए गया हुआ था। बहन को छोड़कर युवक वापस घर आ रहा था कि एनआईटी के पास बाइक अनियंत्रित हो गई। जिस कारण वह सड़क मार्ग पर गिर गया। सडक़ हादसे में घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर पहुंचाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक अपने पीछे पत्नी व छोटी बच्ची सहित माता-पिता छोड़ गया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा का कहना है कि पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Accident

आपको बता दें कि हमीरपुर की ग्राम पंचायत देई दा नौंण गांव पनयाला के एनआईटी के पास सड़क हादसे में सेना के युवा जवान अखिल राणा की मौत हो गई उनको पूरे सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी गई।अखिल राणा यूनिट 4 जैक राइफल 28 आरआर श्रीनगर कुपवाड़ा सेक्टर में तैनात था और घर छुट्टी आया था।अखिल राणा आर्मी में आठ सालों से देश की सेवा कर रहा था सेना की सशस्त्र टुकड़ी ने मां भारती के लाल अखिल राणा के सम्मान में हथियार जमीन की तरफ करके सलामी दी और फिर तीन बार आसमान की ओर राइफल करके जबान को श्रद्धांजलि दी अखिल राणा के निधन समाचार मिलते ही गांव सहित आस पास क्षेत्र में शोक की लहर है ।

Related Post