Himachal: कांग्रेस सरकार ने 9 माह में 1000 संस्थान बन्द करने के अलावा किया क्या?- जयराम ठाकुर

9 माह पूरे करने जा रही प्रदेश की सुखविंदर सरकार पर नेता प्रतिपक्ष ने हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर आपदा से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया है।

By  Rahul Rana September 2nd 2023 05:29 PM -- Updated: September 2nd 2023 05:30 PM

शिमला: 9 माह पूरे करने जा रही प्रदेश की सुखविंदर सरकार पर नेता प्रतिपक्ष ने हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर आपदा से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार बनी है तब से 1000 से अधिक सरकारी संस्थान बंद हो चुके हैं और अब तो हद ही होगी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी जिसके पास 140 से अधिक विश्वविद्यालय थे उनमें से बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय काट दिए गए हैं। अब इस संस्थान के पास केवल तीन जिलों के विश्वविद्यालय हीं होंगे, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। 

जय राम ठाकुर ने कहा की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री केवल खबरें बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। जब खबरें बनती नहीं तो कोई ना कोई संस्थान बंद कर देते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्तियों की फेरहिस्त लंबी है एक और पद सृजित किया गया है। ऐसे में सरकार कर्ज का बोझ बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कई सड़क ठप पड़ी है और उनको खोलने का काम अभी तक धरातल पर शुरू नहीं हुआ है। जहां भाजपा के लोग अपनी जेसीबी मुफ्त देकर रोड खोलना चाह रहे हैं, तो उनके युवा मंत्री नही करने देते हैं। भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता की जेसीबी कम पर नहीं लगेगी, केवल मात्र कांग्रेस की ही लगेगी। 


उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में तालमेल की कमी है, अभी तक आपदा में कितना नुकसान हुआ उसको लेकर कांग्रेस के आंकड़े भी स्थिर नहीं है। मुख्यमंत्री कुछ कहते हैं, तो मंत्री कुछ और ही कहते हैं। 

उन्होंने कहा की राजेंदर राणा का पत्र सोशल मीडिया पर आया है उस पर कांग्रेस को गंभीरता से काम करना चाहिए । पत्र में बाते तो गंभीर है। 


"वन नेशन वन एलेक्शन" पर जय राम ठाकुर ने कहा की पीएम मोदी इस पर बार बार कहते रहे हैं। अब इसको लेकर विशेष सत्र बुलाया गया है। यदि वन नेशन वन एलेक्शन देश में लागू होता है तो देश का पैसा व समय दोनों बेचेगा। 

Related Post