Himachal: लोकसभा चुनावों में चारों सीटें जीतेगी कांग्रेस,RSS के बिना भाजपा कुछ नहीं- राजेश धर्माणी

By  Rahul Rana January 12th 2024 03:07 PM

शिमला : लोकसभा चुनावों को लेकर देश भर में सियासी पारा गरमाया हुआ है। हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा पूरी तरह चुनावी मूड में नज़र आ रही है। भाजपा ने चुनावों के लिए कमर कस ली है। बैठकों से लेकर जनता से संपर्क लगातार जारी है। इसमें कांग्रेस अभी काफी पीछे नजर आ रही है। कांग्रेस ने भी सोलह जनवरी को लोकसभा चुनावों को लेकर बैठक रखी है, साथ ही कांग्रेस ने सरकार गाँव के द्वार कार्यक्रम शुरू किया है। जिसमें सभी मंत्री गाँव गाँव जाकर प्रचार करेंगे।

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस जीतेगी चारों सीटें, RSS के बिना भाजपा कुछ नहीं- राजेश धर्माणी

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस जीतेगी चारों सीटें, RSS के बिना भाजपा कुछ नहीं- राजेश धर्माणी #ptcnews #ptc #ptcbharat #news #latestnews #hindinews #topnews #dailynews #todaynews #breaking #samachar #bignews #nationalnews #politicalnews #ptcnewshimachal #himachalcongress

Posted by PTC News - Himachal Pradesh on Friday, January 12, 2024

तकनीकी शिक्षा वोकेशनल और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच बड़ा अंतर है। भाजपा प्रचार प्रसार में ज्यादा जोर देती है। आरएसएस भाजपा के लिए काम करता है यदि RSS न हो तो भाजपा कुछ भी नहीं है। हिमाचल में डबल इंजन की सरकार होते हुए भी कांग्रेस ने तीनों विधानसभा उपचुनाव और मंडी का लोकसभा उपचुनाव भी जीता है। अब तो हिमाचल में कांग्रेस सरकार है ऐसे में सभी चारों सीटों पर कांग्रेस ही जीत दर्ज करेगी।  

Related Post