Himachal: दिल्ली की दूषित हवा से बचने के लिए शिमला आ सकती हैं सोनिया गांधी, सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियां

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के कारण बिगड़ रहे हालात के बीच कांग्रेस की पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्षा सोनिया गांधी शिमला आ सकती हैं। सोनिया के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए शिमला के छराबड़ा में सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

By  Rahul Rana November 16th 2023 11:18 AM

ब्यूरो:  कांग्रेस की पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्षा सोनिया गांधी जल्द ही शिमला का दौरा कर सकती हैं। शिमला के छराबड़ा स्थित उनकी बेटी प्रियंका वाड्रा का घर है उनका वहीं पर रुकने का प्लान है। गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के बाद सोनिया गांधी जयपुर गई है। अब जयपुर के बाद उनका शिमला आने का कार्यक्रम है। सोनिया गांधी अक्सर छुटिया मनाने यहां आती है।


कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पार्टी की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी अगले एक दो दिनों में शिमला पहुंच सकती है। उनके शिमला दौरे की अटकलों के बीच सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई है।

Related Post