Himachal Weather: हिमाचल के 6 जिलों में बिगड़ा मौसम, 5 से 10 दिसंबर तक मौसम रहेगा साफ़

शिमला सहित सोलन,बिलासपुर, हमीरपुर, कांगडा और चम्बा में अचानक से मौसम बिगड़ गया है।

By  Rahul Rana December 4th 2023 02:29 PM

ब्यूरो:  शिमला सहित सोलन,बिलासपुर, हमीरपुर, कांगडा और चम्बा में अचानक से मौसम बिगड़ गया है। इन जिलों में बादल छाए हुए हैं और कई जगह हल्की बारिश भी दर्ज हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने इस दौरान मौसम साफ़ रहने की संभावना व्यक्त की थी। 



मौसम केंद्र शिमला की माने तो आज ही हल्का मौसम खराब है कल से 10 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ़ रहेगा। जहां तक तापमान की बात है तो सबसे कम तापमान केलांग का न्यूनतम माइनस 5.6 डिग्री रिकॉर्ड  किया गया । जबकि कल्पा का न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री दर्ज किया गया। शिमला में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।  


हालांकि सोमवार सुबह हिमाचल में बारिश और तेज सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई। लोग घरों से गर्म कपड़े पहनकर निकल रहे हैं। बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है। वहीं दूसरी तरफ पहाड़ियों पर भी हिमपात हुआ है। जबकि जिले के निचले भागों में बारिश दर्ज की गई है। 

Related Post