ICC World Cup 2023 Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच देखने पहुंचेंगे PM मोदी समेत कई दिग्गज, देखें लिस्ट
रविवार को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच को देखने के लिए पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स, कपिल देव समेत कई दिग्गज पहुंच सकते हैं।

ब्यूरोः आईसीसी विश्व कप के 44 दिनों के बाद रविवार यानी 19 नवंबर को महामुकाबला होने जा रहा है। गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। इसको लेकर दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी है।
विश्व कप में 10 टीमों ने लिया था भाग
2023 विश्व कप में 10 टीमों ने भाग लिया था, जिनमें से अंतिम मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। बता दें भारत ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था, तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को खेल के इस महाकुंभ से बाहर का रास्ता दिखाया था। उल्लेखनीय है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट का 151वां मुकाबला होगा। अब तक हुए मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम के हिस्से 83 जीत आई हैं, जबकि भारतीय टीम ने 57 मुकाबले जीते हैं। 10 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं।
फाइनल मैच में कई कलाकार करेंगे परफॉर्म
आई सीसी विश्व कप के फाइनल मैच में कई कलाकार परफॉर्म करेंगे, जिसमें दिग्गज सिंगर प्रीतम, जोनिता, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी परफॉर्म करेंगे। इनके साथ बॉलीवुड सितारे अनुष्का शर्मा, रजनीकांत, अभिषेक बच्चन, सुनिल सेठ्ठी, केएल राहुल की पत्नी आथिया सेठ्ठी, शाहरुख खान, आमिर खान, सोहेल खान, रणवीर सिंह, दीपिका पाडुकोण, कटरीना कैफ समेत बॉलीवुड के कई सुपरस्टार नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच सकते हैं।
फाइनल मैच देखने पहुंच सकते हैं पीएम मोदी
बताया जा रहा है कि आईसीसी विश्व कप के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी मैदान पर पहुंच सकते हैं। उधर, कपिल देव, एम एस धोनी, सचिन तेंदुलकर, अमित शाह, जय शाह, रॉजर बिन्नी, हार्दिक पांड्या, राजीव शुक्ला के साथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास, रिलांयस इंड्रस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी भी मैच देखने आ सकते हैं।