Farmer Protest: हरियाणा को रणभूमि न बनाएं, किसान आंदोलन पर बोले कृषि मंत्री दलाल

By  Deepak Kumar February 25th 2024 09:42 AM

ब्यूरो: आज यानी 25 फरवरी को किसान आंदोलन का 13वां दिन है। पंजाब के किसान शंभू और खानूरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। उधर, दूसरी ओर किसान आंदोलन के चलते कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों को दो टूक बात कही है।

जेपी दलाल ने कहा कि किसान हरियाणा को रणभूमि न बनाए। इसके साथ उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला करते किया। बीते दिन यानी शनिवार को भिवानी पहुंचे कृषि मंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने MSP का वादा किया था। उसे पूरा करें। 

जेपी दलाल ने कहा कि किसान आंदोलन से पहले भी हमारी इकोनॉमी खराब हुई और रोजगार करने के लोगों को कई दिक्कतें हो रही है। आज शंभू और खनूरी बॉर्डर पर किसान विश्व व्यापार संगठन पर सम्मेलन करेंगे। इसके जरिए देशभर के किसानों को जागरूक करने की योजना है।

Related Post