Lok Sabha Election 2024: इनेलो ने हिसार सीट से उम्मीदवार की घोषणा, सुनैना चौटाला को बनाया कैंडिडेट

By  Deepak Kumar March 24th 2024 05:06 PM -- Updated: March 24th 2024 05:07 PM

ब्यूरोः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जननायक जनता पार्टी के बाद अब इंडियन नेशनल लोकदल यानी इनेलो ने भी हिसार सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।

#Breaking: चंडीगढ़ से बड़ी खबर: सुनैना चौटाला होंगी हिसार सीट से इनेलो की प्रत्याशी

#Breaking: चंडीगढ़ से बड़ी खबर: सुनैना चौटाला होंगी हिसार सीट से इनेलो की प्रत्याशी #SunainaChautala #INLD #Candidate #Hisar #LokSabhaElections2024 #Haryana #AbhayChautala

Posted by PTC News - Haryana on Sunday, March 24, 2024

इनेलो ने हिसार से महिला उम्मीदवार को उतारा है। बता दें इनेलो ने सुनैना चौटाला को मैदान में उतारा है। इनके खिलाफ जजपा की नैना चौटाला मैदान में है। 

पार्टी के प्रधान महासचिव अभय चौटाला खुद कुरुक्षेत्र से चुनावी ताल ठोक रहे हैं। इन दोनों उम्मीदवारों के बीच में मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है। सुनैना चौटाला ने 2019 में राजनीति में एंट्री की थी। तब से वह महिला विंग की महासचिव का काम संभाल रही हैं। 

Related Post