शिमला नगर निगम के वोटर लिस्ट में 20 मार्च तक होगा नाम दर्ज

शिमला में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने लोगों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए 20 मार्च तक की समय सीमा बढ़ा दी है। जिन मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है वे 20 मार्च तक अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

By  Jainendra Jigyasu March 18th 2023 11:41 AM

 शिमला में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए  चुनाव आयोग ने लोगों को  वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए 20 मार्च तक की समय सीमा बढ़ा दी है। जिन मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है वे 20 मार्च तक अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। 

 वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के बाद गलतियों की सुधार के लिए  शिकायतों और दावों के लिए 27 मार्च तक अपील की जा सकती है।  फाइनल वोटर लिस्ट 4 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा। चुनाव आयोग वोटर लिस्ट 6 अप्रैल को जारी करेगा।

इस बार शिमला नगनिगम चुनाव में वोटरों की संख्या काफी बढ़ने की उम्मीद है।  राज्य सरकार ने शिमला नगर निगम के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के बाहर के वोटरों को भी शिमला नगर निगम के चुनाव में वोट डालने अधिकार दिया है। वोटर में नाम के लिए आवेदकों की संख्या काफी बढ़ रही है। 

Related Post