बिलासपुर की नैंसी शर्मा बनी नर्सिंग ऑफिसर, AIIMS जम्मू में देंगी अपनी सेवाएं

जनपद की ग्राम पंचायत धारटटोह के जेरख गांव की नैंशी शर्मा का चयन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) विजयपुर जम्मू में बतौर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ है।

By  Rahul Rana May 10th 2023 01:47 PM

बिलासपुर : जनपद की ग्राम पंचायत धारटटोह के जेरख गांव की नैंशी शर्मा का चयन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) विजयपुर जम्मू में बतौर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। नैंसी शर्मा के पिता रतन लाल शर्मा ने बताया कि परिवार व क्षेत्रवासी नैंसी के नर्सिंग ऑफिसर बनने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। नैंसी शर्मा बाल्यकाल से ही खेल व शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान रही है।  


नैंशी शर्मा ने प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजगाई से प्राप्त की, जबकि मैट्रिक देव आदर्श विद्यालय बैरी से की है। जमा दो की शिक्षा राजस्थान के कोटा में स्थित अरिहंत सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की है। इसके अलावा बीएससी नर्सिंग कॉल वैली इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग हरनोड़ा (Kaul Valley Institute Of Nursing Harnoda) से प्राप्त की है। नैंसी शर्मा ने वर्ष 2022 में एम्स नोरसेट (AIIMS Norset) की परीक्षा में भाग लिया था l इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में नैंसी शर्मा ने 2084 वां रैंक प्राप्त किया है।



इससे पूर्व नैंसी शर्मा ने सुपर स्पेशलिटी मैक्स हॉस्पिटल मोहाली (Super Specialty Max Hospital Mohali) में 4 वर्षों तक सेवाएं दी है। नैंसी शर्मा के पिता रतन लाल शर्मा शिक्षा विभाग प्रधानाचार्य के पद पर से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता पुष्पा शर्मा गृहिणी है। नैंसी शर्मा की बड़ी बहन बीडीएस (BDS) डॉक्टर हैं, जबकि छोटा भाई सौरव शर्मा मोहाली में सिस्टम इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। नैंसी शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। 

Related Post