PGIMS रोहतक का डॉक्टर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार, पुलिस केस धारा 307 हटवाने के लिए मांगे थे ढाई लाख

हरियाणा के सबसे बड़े पीजीआईएमएस रोहतक से विजिलेंस ने एक डॉक्टर को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर का नाम इमरान खान है। हाल ही में आरोपी डॉक्टर ने पीजीआई से ही एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी और हाल ही में सीएमओ के पद पर ट्रामा सेंटर में नियुक्त हुआ था।

By  Vinod Kumar January 7th 2023 12:46 PM -- Updated: January 7th 2023 06:29 PM

रोहतक/सुरेंद्र सिंह: हरियाणा के सबसे बड़े पीजीआईएमएस रोहतक से विजिलेंस ने एक डॉक्टर को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। सनसिटी में रहने वाले एक शख्स ने विजिलेंस में शिकायत दी कि पीजीआई रोहतक के ट्रामा सेंटर में सीएमओ पद पर कार्यरत डॉक्टर ने एक लड़ाई झगड़े के मामले में एमएलसी से धारा-307 को हटाने के लिए दो लाख तीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में डेढ़ लाख रुपये में डील डन हुई थी। 

पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की थी। शिकायतत के आधार पर विजिलेंस टीम ने एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ देर शाम को ट्रामा सेंटर के पीछे डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया। आरोपी डॉक्टर का नाम इमरान खान है। हाल ही में आरोपी डॉक्टर ने पीजीआई से ही एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी और हाल ही में सीएमओ के पद पर ट्रामा सेंटर में नियुक्त हुआ था।

सुमित कुमार डीएसपी विजिलेंस रोहतक ने बताया कि आज हम सनसिटी के रहने वाले मनदीप हुड्डा ने शिकायत दी थी कि एक जनवरी को दिल्ली बाईपास पर एक होटल में पार्टी करते समय पीजीआई डॉक्टरों से उसका झगड़ा हो गया था। दोनों तरफ से अर्बन एस्टेट थाने में लड़ाई झगड़े का मामला दर्ज किया गया था। मेडिकल के दौरान दूसरी पार्टी को फायदा पहुंचाने के और केस में धारा 307 जोड़ने के लिए आरोपी डॉक्टर इमरान खान ने एमएलसी में गंभीर चोटों की पुष्टि कर दी। 

इसके बाद शिकायतकर्ता से धारा 307 हटवाने के लिए डॉक्टर ने पहले दो लाख तीस हजार रुपए की डिमांड की थी, लेकिन बाद में डेढ़ लाख में सौदा तय हुआ था। पीड़ित से शिकायत मिलने के बाद उन्होंने छापेमारी के दौरान आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।  

Related Post