PM Modi Visit To Haryana: आज पीएम मोदी का हरियाणा दौरा, 9750 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
ब्यूरोः आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा का दौरा करेंगे। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान हरियाणा को करोड़ों की सौगात देंगे। पीएम मोदी प्रधानमंत्री शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 9,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। हरियाणा दौरे को लेकर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट भी किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि हरियाणा में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और विस्तार के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में आज दोपहर करीब 1.15 बजे रेवाड़ी में एम्स और गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखने के साथ ही कई और प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इनसे राज्य का स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन सेक्टर और समृद्ध होगा।
इन परियोजनाओं का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी करीब 5,450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिसकी कुल लंबाई 28.5 किलोमीटर की होगी। इसके साथ पीएम मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रेवाड़ी की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लगभग 1,650 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा पीएम मोदी कई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
वहीं, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके मार्गदर्शन में हरियाणा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। हरियाणा की विकास यात्रा को और अधिक गति देने हेतु आज रेवाड़ी में आपके द्वारा दी जा रही विभिन्न सौगातों के लिए मैं सभी हरियाणावासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ।