हरियाणा में NCB की कार्रवाई का विरोध, केमिस्ट संगठन ने प्रेस्क्रिप्डेट दवाओं की बिक्री और वितरण रोकने का किया फैसला !
गौरतलब है कि स्टेट ड्रग कंट्रोलर ऑफिस की तरफ से सरकार को इसकी सूचना दी गई है कि ये छापे कोर्ट के निर्देशानुसार मारे जा रहे हैं। अधिकारियों ने खुलासा किया है कि सीबीआई ने शुरू में इन दवाओं की बिक्री का ब्योरा मांगा था और बाद में एक गैर-लाइसेंस प्राप्त डीलर के पास इन दवाओं के होने का पता चलने पर एनसीबी को इसमें शामिल किया
Baishali
March 7th 2025 02:36 PM
पंचकूला: हरियाणा के केमिस्ट संगठन ने साइकोट्रोपिक और प्रेस्क्रिप्शन दवाओं की बिक्री और वितरण को रोकने का फैसला लिया है. दरअसल, पंचकूला के कुछ थोक विक्रेताओं पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा की गई दवाइयों की ज़ब्त करने की कार्रवाई के खिलाफ ये फैसला लिया गया है.
इस बाबत एसोसिएशन की कार्यकारी परिषद 16 मार्च को कुरुक्षेत्र में बैठक भी करेगी, जिसमें आगे क्या करना है उस पर फैसला होगा.
गौरतलब है कि स्टेट ड्रग कंट्रोलर ऑफिस की तरफ से सरकार को इसकी सूचना दी गई है कि ये छापे कोर्ट के निर्देशानुसार मारे जा रहे हैं। अधिकारियों ने खुलासा किया है कि सीबीआई ने शुरू में इन दवाओं की बिक्री का ब्योरा मांगा था और बाद में एक गैर-लाइसेंस प्राप्त डीलर के पास इन दवाओं के होने का पता चलने पर एनसीबी को इसमें शामिल किया। छापों की स्टेटस रिपोर्ट अगली सुनवाई पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में रखी जाएगी.