हरियाणा में NCB की कार्रवाई का विरोध, केमिस्ट संगठन ने प्रेस्क्रिप्डेट दवाओं की बिक्री और वितरण रोकने का किया फैसला !
पंचकूला: हरियाणा के केमिस्ट संगठन ने साइकोट्रोपिक और प्रेस्क्रिप्शन दवाओं की बिक्री और वितरण को रोकने का फैसला लिया है. दरअसल, पंचकूला के कुछ थोक विक्रेताओं पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा की गई दवाइयों की ज़ब्त करने की कार्रवाई के खिलाफ ये फैसला लिया गया है.
- With inputs from agencies